
लगभग एक हफ्ते बाद,
खुराना मेंशन बेहद खूबसूरती से सजा हुआ था! आज वहां पर अभिमन्यु और रावी की शादी का रिसेप्शन हो रहा था, अभिमन्यु और रावी की शादी तो पहले ही हो चुकी थी लेकिन धरा और व्योम दोनों का ही मन था कि वो रावी की शादी अपनी आंखों के सामने होते हुए देखे! वो उसका कन्यादान करें इसीलिए रावी और अभिमन्यु दोनों की शादी दोबारा हुई थी जो एक दिन पहले ही रावत मेंशन में पूरी हुई थी और आज खुराना मेंशन में उन दोनों की शादी का रिसेप्शन हो रहा था जिसमें पूरी रावत फैमिली शामिल थी!





















Write a comment ...