
रणधीर सुरूर को अपनी गोद में उठाकर कोचिंग क्लासेस से बाहर लेकर आ रहा था! अब तक रात के 12 बज चुके थे, सुरूर को अपने घर वापस जाना था और रणधीर उसे बोल रहा था कि मुंबई में इतनी रात गए लड़कियों का अकेले कहीं जाना सेफ नहीं है इसलिए ये बोलकर उसने उसे अपनी गोद में उठा लिया था, पर सुरूर उसके साथ कहीं नहीं जाना चाहती थी!
अब रणधीर उसे बाहर अपनी गाड़ी की तरफ लेकर आया, उसने उसे अपनी गोद से नीचे उतारा तो सुरूर ने उसे ज़ोर से धक्का दिया और गुस्से से चिल्लाते हुए बोली "बस तुम्हारी यही बात मुझे सबसे ज्यादा बेहूदा लगती है कि तुम लड़कियों की मर्जी की कोई इज्जत करते ही नहीं हो! बस मन किया तो किसी को भी गोद में उठा लिया, अरे तुम पागल हो क्या? कोई ऐसे किसी लड़की को बिना उसकी परमिशन के टच करता है क्या?”

Write a comment ...