
त्रेहान मेंशन
आर्यन और नियति दोनों की शादी हो चुकी थी और उनकी शादी के बाद अब नियति का गृह प्रवेश करवाया जाने वाला था! वैसे तो वो पिछले कई दिनों से त्रेहान मेंशन ही रह रही थी लेकिन शादी के बाद की रस्म तो करनी ही थी! अब वो पहली बार त्रेहान मेंशन में त्रेहान परिवार की छोटी बहू बनकर एंटर करने वाली थी और इस चीज के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड खुद महनूर थी।

Write a comment ...