
रणधीर की बातें सुनकर सुरूर के चेहरे पर एक बार फिर से गुस्सा झलक रहा था! वो रणधीर से पैसे इसलिए मांग रही थी क्योंकि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो उन लोगों की मरहम पट्टी के लिए दे सके, वो ज्यादा से ज्यादा अपने पर्स में 5-700 लेकर घूमती थी क्योंकि उसने मुंबई के बारे में सुना था कि वहां पर बहुत चोरियां होती है! कुछ लोग तो पर्स छीन कर भाग जाते हैं, ऐसे में वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी और 5-700 से उन लोगों की मरहम पट्टी तो बिल्कुल नहीं होने वाली थी!
लेकिन अब उसने सोच लिया था कि वो रणधीर से भी पैसे नहीं मांगेगी इसलिए उसने अपना पर्स खोला और फिर वो सारे पैसे इकट्ठे कर सुरेश की तरफ बढ़ गई!

Write a comment ...