
KV और व्योक्षा दोनों इस वक्त बाइक पर बैठे थे और उन दोनों का चेहरा आमने-सामने था क्योंकि व्योक्षा KV के बिल्कुल सामने बैठी हुई थी और उसके पैर KV की कमर पर लिपटे हुए थे! KV जब-जब बाइक की ब्रेक लगा रहा था तो व्योक्षा उसके सीने पर आकर गिर रही थी जिसकी वजह से उसकी हल्की हल्की सिसकियां निकल रही थी और अब KV ने बाइक की स्पीड थोड़ी तेज कर दी थी!
व्योक्षा ने अपने दोनों हाथ उसके कंधे पर रखे हुए थे! KV ने जिस तरह से उसे बाइक पर बिठाया उसके बाद व्योक्षा सब कुछ भूल गई थी, ये भी कि वो KV से नाराज थी! कृतिका की वजह से उसे KV पर गुस्सा आ रहा था पर अब उसके दिमाग में कोई नाराजगी या फिर कोई गुस्सा नहीं था!

Write a comment ...