
नैना खुद तो नीचे गिर गई थी लेकिन वो अकेली नीचे नहीं गिरी थी बल्कि उसके साथ रघु का टॉवल भी नीचे गिर गया था जो लास्ट में नैना के हाथ में आया था और अब टॉवल के ऐसे गिरने के बाद रघु सिर्फ अंडरवियर में रह गया था!
उसकी आंखें बड़ी हो गई! नैना नीचे जमीन पर लेटी हुई थी और वो भी उसके पैरों के बीचों-बीच, वो खड़ा ही ऐसे था कि नैना उसके पैरों से ही नीचे की तरफ निकल गई!

Write a comment ...