
व्योक्षा की बात सुनकर KV के चेहरे के एक्सप्रेशंस थोड़े से चेंज हो गए थे, लेकिन अब वो अचानक से ही हंसा और बोला "कितनी पागल हो ना तुम! बार-बार मुझसे ऐसे सवाल करती रहती हो जबकि तुम्हें पता है कि तुम्हारे इन सवालों का जवाब मैं बिल्कुल नहीं देने वाला, अगर मुझे तुम्हारे साथ इंगेजमेंट करनी होती तो बहुत पहले कर चुका होता Butterfly पर मेरा फिलहाल ऐसा कोई मूड नहीं है! ये शादी इंगेजमेंट मेरे बस की बात नहीं है लेकिन अगर तुम चाहो तो वेडिंग नाइट हम अभी सेलिब्रेट कर सकते हैं!”
उसकी बात पर व्योक्षा ने मुंह बनाया और उसे हल्का सा धक्का देकर आगे बढ़ते हुए बोली "शादी करनी नहीं है, बस सुहागरात की पड़ी है!” ये बोलकर वो सैलून के दरवाजे की तरफ बढ़ गई थी!

Write a comment ...