
सुरूर को जैसे ही कॉल सेंटर से कॉल आई, उसके चेहरे पर हल्की सी मुस्कराहट तैर गई क्योंकि सुरूर ने उस कॉल सेंटर में अप्लाई किया था और आज उसका इंटरव्यू होने वाला था!
वो समझ गई थी कि वो अब किसी कोचिंग क्लास में तो पढ़ा ही नहीं सकती, वहां पर तो रणधीर अपनी हरकतें जरूर करेगा लेकिन कॉल सेंटर? वहां पर तो ऐसा कुछ भी नहीं हो सकता था!

Write a comment ...