
राठी हाउस
व्योक्षा बार-बार KV को कॉल कर रही थी लेकिन KV उसका कॉल रिसीव नहीं कर रहा था, अभी कुछ देर पहले ही KV खुद भी राठी हाउस में था और उसने सबके सामने व्योक्षा के साथ इंगेजमेंट की थी जिसके बाद मिस्टर राठी और मिस्टर सिसोदिया दोनों ही गुस्से से कांप रहे थे, पर फिलहाल उन दोनों में से किसी ने कुछ ऐसा नहीं किया था जिससे बहुत बड़ा बवाल हुआ हो! वो दोनों ही वहां से चले गए थे और अब व्योक्षा भी अपने रूम में थी!

Write a comment ...