
सिकंदर आईने के सामने खड़ा था! तभी उसकी नजर बिस्तर पर गई जो पूरी तरह से खाली था, अभी कुछ देर पहले ही वहां पर नाज़नीन सोई हुई थी लेकिन जैसे ही नाज़नीन को होश आया उसने एक नजर सिकंदर की तरफ देखा और फिर तुरंत बिस्तर से उठकर बाहर की तरफ चली गई! उसने अपने पैरों में अपने स्लिपर्स तक नहीं पहने थे…
उसे बाहर जाते हुए देख अब सिकंदर ने एक गहरी सांस ली और फिर उसके पीछे-पीछे बाहर की तरफ आया, अब तक उसने अपनी शर्ट उतार दी थी और अब वो सिर्फ पैंट में था!

Write a comment ...