
सुबह का वक्त
धरा डाइनिंग टेबल के पास थी! एक सर्वेंट ने आकर उसे बताया कि ना तो दिव्यांश अपने रूम में है और ना ही Cherry, वो दोनों अपने रूम से गायब है! उसने पहले तो दरवाजा बहुत बार नॉक किया लेकिन फिर जब हल्का सा दरवाजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुद ब खुद पूरा खुल गया था और अंदर झांकने पर उसे कोई भी नजर नहीं आया तो धरा खुद से ही बोली "शायद वो दोनों फार्म हाउस में होंगे! एक तो ये बाप और दोनों बेटे पता नहीं कैसे जंगली जानवर है? इनको दिन-रात और कुछ नजर ही नहीं आता, मेरी तो खुद की कमर टूट रही है! मन तो कर रहा है कि संन्यास ले लूं पर जानती हूं मिस्टर रावत को, ये जंगलों में भी मेरे पीछे-पीछे चले आएंगे!” ये बोलते हुए वो अपनी कमर को हल्का-हल्का दबा रही थी!






















Write a comment ...