
नैना रघु के साथ वाली चेयर पर बैठी थी और रघु ने अब ब्रेकफास्ट करना शुरू कर दिया था, नैना भी अपनी प्लेट में से खा रही थी! इस वक्त नैना को जितना डर लग रहा था इतना डर तो उसे अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं लगा था, वो कभी रघु की तरफ देख रही थी तो कभी अपनी प्लेट की तरफ!
उसके एक्सप्रेशंस और उसकी हरकतें देखकर रघु जल्दी से बोला “बार-बार मुझे क्या देख रही है? जल्दी से अपना खाना खत्म कर, उसके बाद मुझे तुझे कहीं लेकर जाना है!”

Write a comment ...