
आज महनूर ने करवा चौथ का व्रत रखा हुआ था! हालांकि वो जानती थी कि अयांश को जब इस बारे में पता चलेगा तो वो उसे बहुत डांटेगा लेकिन फिर भी वो खुद को रोक नहीं पाई और अब रात का वक्त हो चुका था, लेकिन ना ही अयांश अभी तक घर पर आया था और ना ही चांद निकला था!
लगभग से 7:30 बज चुके थे और न्यूज़ के हिसाब से चांद निकलने में अभी आधा घंटा बाकी था।

Write a comment ...