
रणधीर की बातें सुनते हुए सुरूर को ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने उसका पूरा खून ही निचोड़ लिया हो! रणधीर उसे अपने लिए करवा चौथ का व्रत रखने के लिए बोल रहा था और धमकी देने के लिए उसने अपने सीने पर अपनी गन पॉइंट की हुई थी!
अंजलि जो वहीं पर खड़ी ये सब कुछ देख रही थी, अब उसने तुरंत अपनी उंगलियों को अपने होठों के बीच फंसाया और फिर जोरों से सीटी बजाई!

Write a comment ...