
दिव्यंका ने अपने दोनों हाथों को अपनी गर्दन पर रखा हुआ था, उसे ऐसा लग रहा था जैसे उसकी सांसे चौक हो रही है! उसे सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही थी, वो गहरी गहरी और लंबी सांसे लेने की कोशिश कर रही थी लेकिन फिर भी वो तड़प रही थी और धीरे-धीरे उसका बदन उसका साथ छोड़ रहा था! उसका बदन हद से ज्यादा तपने लगा था, उसे पसीना आने लगा था और वो बुरी तरह से कांपने लगी थी।
उसे इस तरह से देखकर मालविका तुरंत समझ गई थी कि अयांश ने उसके साथ क्या किया है? अयांश ने अभी-अभी उसे जो इंजेक्शन लगाया था वो जानलेवा ड्रग्स के इंजेक्शन थे जिन्हें लेने के बाद इंसान बहुत ज्यादा बुरी तरह से तड़प कर मरता है, पर आसान मौत अयांश उन दोनों को दे भी कैसे सकता था? पर अभी तो सिर्फ दिव्यंका का ये हाल हुआ था, अभी मालविका के लिए तो अयांश ने कुछ और ही सोच रखा था!





















Write a comment ...