
अद्वय की बातें सुनकर सुहानी के रोंगटे खड़े हो रहे थे, उसे याद आ रहा था कि जब उसकी और अद्वय की मेहंदी का फंक्शन हुआ था तो उस वक्त अद्वय ने उसके सीने पर अपने नाम का टैटू बनाया था! आज वो अपने हाथों पर किसी और के नाम की मेहंदी लगवाने वाली थी…
हालांकि वो जानती थी कि वो रुद्र से शायद शादी कर नहीं पाएगी, लेकिन आज रुद्र की बातें सुनने के बाद कि अगर अद्वय मंडप पर नहीं पहुंचा और उसने सुहानी से अपना प्यार कन्फेस नहीं किया, उसने सुहानी से माफी नहीं मांगी तो वो खुद सुहानी से शादी कर लेगा… ये सोचते हुए अब उसके चेहरे पर मायूसी झलक रही थी!





















Write a comment ...