
नाज़नीन नाज विला के अंदर तो आ गई थी लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो कहां से शुरू करें? कहां जाए? उसकी नज़रें इधर-उधर घूम रही थी और फिर उसकी नजर अब सिकंदर के रूम की तरफ गई जहां पर वो पहले भी आ चुकी थी, सिकंदर खुद ही तो उसे अपने रूम में लेकर गया था!
वो उसके रूम की तरफ देखते हुए बोली "वैसे किसी के पर्सनल रूम में जाना अच्छी बात तो नहीं होती, लेकिन मुझे पता लगाना है कि क्या समर की मौत के पीछे सिकंदर का हाथ है या नहीं? और शायद मुझे ये पता लगाने के लिए उनके रूम में जाना ही होगा, अगर सच में ऐसा हुआ तो मैं छोडूंगी नहीं आपको सिकंदर! एक तो आपने मेरे पति को मुझसे दूर कर दिया और ऊपर से अब आप मेरी जिंदगी बर्बाद करने में लगे हुए हैं, कसम से अगर इन बातों में जरा सी भी सच्चाई हुई तो मैं आपको पूरी तरह से बर्बाद कर दूंगी!” ये बोलते हुए उसकी आंखों में नमी तैर गई थी और अब वो जल्दी से सीढ़ियां चढ़ते हुए सिकंदर के रूम की तरफ आई!




















Write a comment ...