
अथर्व के सोने के बाद बुलबुल ने अपने कपड़ों को समेटा और फिर वॉशरूम की तरफ चली गई, उसने पहले एक क्विक शॉवर लिया और फिर जल्दी से अपने कपड़े पहन कर वापस बाहर आई!
उसकी नजर अब दोबारा अथर्व पर गई जो उसके बेड पर आराम से फैल कर सोया हुआ था, वो उसकी तरफ देखते हुए बोली "यहां पर तो सोफा भी नहीं है जो मैं सोफे पर सो जाऊं और इस आदमी के साथ सोना तो सेफ बिल्कुल भी नहीं है! वरना पता चले रात में सोते वक्त इसने मुझ पर हमला कर दिया तो? अभी तो मैं नींद में नहीं थी लेकिन फिर भी खुद को बचा नहीं पाई और रात को तो मैं पूरी तरह से नींद में खोई होऊंगी तब इसने मेरे साथ कुछ ऐसा वैसा कर दिया तो?” ये बोलते हुए उसने बड़ा ही क्यूट सा मुंह बनाया हुआ था और अगले ही पल उसके दिमाग में एक आइडिया आया!




















Write a comment ...