
बुलबुल अथर्व की बातों में खोई हुई थी और कब अथर्व के बारे में सोचते सोचते एक घंटा बीत गया उसे पता ही नहीं चला और अब उसके रूम का दरवाजा नॉक हुआ!
उसने दरवाजे की तरफ देखा जहां पर एक सर्वेंट खड़ी थी, वो सर्वेंट बुलबुल की तरफ देखते हुए बोली "आपको बड़ी मालकिन बाहर बुला रही है! शादी से जुड़ी तैयारी के बारे में वो कुछ पूछना चाहती हैं…




















Write a comment ...