
रणधीर ने जैसे ही सुरूर को थप्पड़ लगाया सुरूर पूरी तरह से हिल गई थी, आज तक कभी किसी ने उसे थप्पड़ नहीं लगाया था! ये पहली बार था जब वो किसी से इस तरह से थप्पड़ खा रही थी और वो अब गुस्से से रणधीर को देख रही थी!
वही रणधीर तो जैसे अंदर से जल रहा था, इससे पहले कि वो सुरूर के गाल पर एक दो और थप्पड़ जड़े उसने खुद को संभाला और तुरंत अपनी जगह से उठकर बाहर की तरफ चला गया था।




















Write a comment ...