
तनुजा ने जैसे ही अपने हाथों की तरफ देखा वो शॉक्ड रह गई! प्रत्याक्षी ने उसके हाथों पर कोई डिज़ाइन बनवाया था, हालांकि उसने सामने से नहीं कहा था लेकिन कुछ देर पहले जब वो 2 मिनट के लिए वहां से साइड गई थी तभी उसने सारी सेटिंग कर ली थी और फिर दोबारा जाकर अपनी जगह पर भी बैठ गई थी।
अब वो मेहंदी वाली भी डरते हुए तनुजा की तरफ देख रही थी क्योंकि उसने 200 रुपए के लालच में वो कर तो दिया जो प्रत्याक्षी ने उसे करने के लिए कहा लेकिन अब उसे तनुजा का गुस्सा देखकर डर लग रहा था।





















Write a comment ...