
व्योक्षा के जाने के बाद कृतिका KV की तरफ देखते हुए बोली "एम सो सॉरी मेरी वजह से व्योक्षा तुम्हें इतना सब कुछ बोल कर चली गई KV! अब तुम उसे कैसे ही मनाओगे? आई नो तुम कह रहे हो कि इतनी खास जरूरत नहीं है लेकिन मैं जानती हूं कि तुम उससे प्यार करते हो तो उसे मनाओगे तो सही ही और वैसे भी उसका गुस्सा होना जायज है, शायद मैंने ही गलती कर दी जो मैंने तुम्हारे लिए इतने प्यार से पैनकेक बनाए! मुझे ये नहीं बनाने चाहिए थे, ये बात व्योक्षा को नहीं पसंद आएगी ये शायद मुझे पता था लेकिन फिर भी मुझसे गलती…
उसकी बात पूरी होती उससे पहले ही KV अपनी जगह से उठा और बोला "कुछ ज्यादा ही सोच रही हो तुम, मुझे उसे मनाना है या नहीं ये मैं खुद देख लूंगा! तुम्हें इतनी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, अब तुम अपने पैनकेक एंजॉय करो… मुझे एक इंपॉर्टेंट काम है तो मैं चलता हूं!”




















Write a comment ...