
सुरूर केबिन में बैठी अपना काम कर रही थी! तरुण ने उसे सारा काम समझा दिया था और उसे फाइल्स वगैरा भी खोल कर दे दी थी, उसने उसे पासवर्ड भी बता दिया था जिसके बाद सुरूर को काम करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली थी! हालांकि उसने कभी किसी ऑफिस में काम तो नहीं किया था लेकिन अब उसे किसी भी तरह अपनी इस जॉब को मेंटेन रखना था, ऐसी कोई भी गलती नहीं करनी थी जिसकी वजह से उसके हाथों से ये जॉब चली जाए!
बरकत ने बिना इंटरव्यू के ही उसे इस जॉब के लिए फाइनल कर लिया था, अब उसे इस बात को प्रूफ करना था कि उसे ये जॉब देकर बरकत ने कोई गलती नहीं की है और साथ ही साथ वो रणधीर के बारे में भी सोच रही थी कि बस किसी तरह रणधीर वहां पर ना आए! फिर तो उसकी जॉब में कोई प्रॉब्लम हो ही नहीं सकती…




















Write a comment ...