07

Mardangi!

अफसाना सड़क के किनारे तेजी से भाग रही थी! वो बार-बार पलट कर पीछे की तरफ देख रही थी कि कहीं देव और अजय उसके पीछे-पीछे तो नहीं आ रहे हैं? लेकिन उसे देव और अजय कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे, वो सोच रही थी कि वो दोनों उसके पीछे-पीछे आएंगे तो पैदल भागते हुए आएंगे लेकिन फिर अचानक ही एक गाड़ी उसके सामने आकर रुकी!

जैसे ही उसने उस गाड़ी की तरफ देखा उसके होश उड़ गए! गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर अजय बैठा था और उसके साथ वाली सीट पर देव जो गुस्से से उसकी तरफ देख रहा था।

Write a comment ...

Moon Face ✨✨

Show your support

Please Support Me As Much As You Can Guyz!!!

Recent Supporters

Write a comment ...