
रघु नैना के बारे में सोच रहा था! अभी थोड़ी देर पहले ही उसकी आंखें खुली थी, खुद को जमीन पर सोते हुए देख वो हैरान था और सबसे ज्यादा हैरानी उसे अपने बदले हुए कपड़ों पर हो रही थी।
कल रात उसने कब अपने कपड़े उतारे और उतार कर पजामा पहन लिया, उसे तो याद नहीं था और अगर वो अपने कपड़े उतारता भी तो दोबारा पजामा नहीं पहनता क्योंकि वो पूरी तरह से नेक्ड सोता था इसलिए वो समझ गया था कि कल रात पक्का नैना ने ही उसके कपड़े बदले होंगे!




















Write a comment ...