
रणधीर के चेहरे पर गुस्सा झलक रहा था! वो थोड़ी देर के लिए मीटिंग रूम में क्या गया पीछे से सुरूर गायब हो गई थी, वो सोच रहा था कि कही सुरूर को पता तो नहीं चल गया कि ये राशा इंडस्ट्रीज रणधीर की ही है? कहीं वो यहां से चली तो नहीं गई? अब उसका दिमाग पूरी तरह से घूम चुका था।
अगले ही पल उसने तरुण के केबिन की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए, जैसे ही उसने केबिन का दरवाजा खोला अगले ही पल उसकी आंखें बड़ी हो गई!




















Write a comment ...