
अफसाना बहुत बुरी तरह से रो रही थी! इस वक्त वो शैलजा के सीने से लगी हुई थी और उसे रोते हुए देख शैलजा और मीनाक्षी दोनों को बुरा लग रहा था!
कुछ देर अफसाना यूं ही रोती रही और फिर पीछे की तरफ हटी, शैलजा ने उसका हाथ अपने हाथ में लिया और बोली "देख तेरे साथ जो भी हुआ वो गलत तो हुआ, लेकिन तू मुझे ये बता कि आखिर तू वहां पर पहुंची कैसे?”




















Write a comment ...