
वो मेकअप आर्टिस्ट बाहर गार्डन एरिया में खड़ी थी और तभी इबादत ने उसकी तरफ देखा और बोली "क्या हुआ? तुम अकेली यहां पर क्यों आ गई? तुम्हें तो इशिता और इनायत को लेकर बाहर आना था ना तो तुम यहां पर? वो दोनों कहां है?”
उसकी बात पर वो मेकअप आर्टिस्ट जल्दी से बोली "वो एक्चुअली मैं तो उन दोनों को लेकर ही बाहर आने वाली थी, लेकिन वो दोनों पता नहीं कहां गायब हो गई? इनायत तो वॉशरूम से कहीं चली गई और इशिता बालकनी के रास्ते से! वो दोनों रूम में नहीं है और उन्हें पता नहीं किसी के फोन और मैसेज भी बहुत आ रहे थे तो वो शायद उन फोन और मैसेज से परेशान हो रही थी, मुझे लगता है वो दोनों शादी नहीं करना चाहती इसलिए भाग गई!”





















Write a comment ...