
सुरूर और तरुण दोनों को अपने अपने केबिन में न देखकर रणधीर के चेहरे पर गुस्सा झलकने लगा था। उसने अब गुस्से से अपनी मुट्ठियां कसली और फिर तुरंत अपनी जगह से उठा।
बेहद गुस्से से चलते हुए वो केबिन से बाहर आया और फिर सीधा कैंटीन एरिया की तरफ बढ़ गया, क्योंकि उसने दूसरे कैमरा से देख लिया था कि तरुण और सुरूर दोनों कैंटीन में ही गए हैं।




















Write a comment ...