
KV गाड़ियों के ऊपर से कूदते हुए मॉल की तरफ जा रहा था। वो 101% sure था कि उसने उस गाड़ी में व्योक्षा को ही देखा था।
बेशक से उसने मास्क पहना हुआ था, लेकिन वो व्योक्षा की आंखों से भी उसे अच्छी तरह से पहचान सकता था!! और ऐसा नहीं था कि व्योक्षा ने गॉगल्स नहीं लगाए हुए थे, बल्कि उसने गॉगल्स लगाए हुए थे… बस कुछ ही देर के लिए हटाए थे। अब ये किस्मत थी, या फिर कोई इत्तेफाक? कुछ कहा नहीं जा सकता था!! लेकिन उन कुछ पलों में ही KV ने व्योक्षा की आंखों को देख लिया था।




















Write a comment ...