
अथर्व जैसे ही अपनी जगह से उठकर बैकयार्ड की तरफ गया मिहिका का चेहरा उतर गया था, उसके चेहरे पर गुस्सा झलकने लगा था! उसे तो यही लग रहा था कि अथर्व अंदर बुलबुल के पास ही गया है क्योंकि बुलबुल भी अभी अंदर ही गई थी।
यशोदा जी के चेहरे पर गहरी मुस्कुराहट थी क्योंकि उन्हें तो पूरा कंफर्म ही था कि अब अथर्व बुलबुल के पास ही गया है अपनी हल्दी सेलिब्रेट करने…




















Write a comment ...