
नैना और रघु दोनों के हाथ आपस में उलझे हुए थे, उन दोनों के हाथों पर हैंड वॉश लगा हुआ था जो नैना ने ही लगाया था।
वो रघु के हाथ धुलवा रही थी क्योंकि रघु तो इतना ज्यादा नशे में था कि उसे अपने हाथ धोने की भी अक्ल नहीं थी, वो अपने हाथों को नैना को देने की बात कर रहा था कि वो खुद जाकर उसके हाथ धोकर ले आए!




















Write a comment ...