
रूद्र को सुहानी की मांग भरनी थी लेकिन सुहानी ना उसकी तरफ देख रही थी और ना ही अपने माथे पर झूल रहा अपना दुपट्टा ऊपर की तरफ उठा रही थी, बेशक से वो दुपट्टा हल्का सा नीचे था लेकिन उसे हटाए बिना सुहानी की मांग भरी नहीं जा सकती थी।
अब रूद्र ने सुहानी को वो दुपट्टा हटाने के लिए कहा लेकिन इससे पहले कि सुहानी कोई जवाब देती अद्वय वहां पर आकर खड़ा हुआ और सुहानी की तरफ देखते हुए बोला "क्या बात Miss Attitude तुम ये शादी मेरे बिना ही कर लोगी क्या?”





















Write a comment ...