
व्योक्षा दिशा के साथ दूसरे फ्लैट में शिफ्ट हो चुकी थी, जैसे ही वो अपने रूम से बाहर निकली वो दिशा को ढूंढ रही थी लेकिन फिलहाल उसे दिशा कहीं नजर नहीं आ रही थी और वो खुद से कुछ करती उससे पहले ही डोर बेल बजी!
वैसे तो दिशा ने उसे मना किया था कि अगर कोई वहां पर आए भी तो उसे दरवाजा नहीं खोलना, लेकिन फिलहाल वहां उसे दिशा कहीं नजर नहीं आ रही थी तो वो खुद ही दरवाजे की तरफ बढ़ गई!




















Write a comment ...