
सुरूर और रणधीर इस वक्त एक होटल में डिनर के लिए आए हुए थे! रणधीर ने अपने लिए और सुरूर के लिए खाना भी मंगवा लिया था, होटल आने से पहले जब सुरूर अपने रूम में रेडी हो रही थी तो वॉशरूम में रणधीर ने उसका फिगर देखा था और ये बात सुरूर को नहीं पता थी लेकिन अब रणधीर की बात सुनकर सुरूर के होश उड़ चुके थे और वही अब जाकर रणधीर को रिलाइज हुआ कि उसने क्या ही बोल दिया? उसके चेहरे का रंग उड़ चुका था!
सुरूर अब गुस्से से बोली "आपने वॉशरूम में मुझे देखा था? मतलब मेरा शक सही था, मुझे लग ही रहा था कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है! वॉशरूम का दरवाजा अपने आप कैसे खुल गया? और मैं खुद को समझा रही थी नहीं-नहीं मैं कुछ ज्यादा ही सोच रही हूं, लेकिन नहीं मैंने कुछ ज्यादा नहीं सोचा बल्कि मैं तो वो सोच ही नहीं सकती जितना घटिया तुम सोच लेते हैं! किसी लड़की को छुप छुप कर वॉशरूम में देखने में तुम्हे जरा सी भी शर्म नहीं आई क्या?”




















Write a comment ...