
रघु जैसे ही अपनी गाड़ी से बाहर निकला, नैना ने उसके चेहरे की तरफ देखा और फिर तुरंत अपनी नजरों को नीचे की तरफ घुमाया! वो उसके पैरों को देख रही थी और उसके लड़खड़ाते हुए पैरों को देखकर वो समझ गई थी कि आज फिर से रघु पीकर आया है!
अब उसने अपने माथे पर अपना हाथ रख लिया और बोली "रघु ने तो पी रखी है, अब पता नहीं दिशा उन्हें संभाल पाएगी या नहीं? अब मैं क्या करूं नीचे जाऊं या नहीं? लेकिन नीचे कैसे जा सकती हूं मैं? रघु ने खुद मुझे मना किया है कि मैं उनके सामने नहीं आऊंगी और मैंने भी ठान लिया है कि अब मैं रघु के सामने नहीं जाऊंगी तो मैं अपनी बात से नहीं पलट सकती, बेशक से कुछ भी हो जाए लेकिन मैं उनके सामने नहीं जाऊंगी!”




















Write a comment ...