
KV बेहद स्पीड से अपनी गाड़ी ड्राइव कर रहा था! उसकी आंखों के सामने ही वेदांश की गाड़ी थी, दूर से उसे ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ वेदांश क्लीयरली नजर आ रहा था और उसके साथ बैठी हुई लड़की भी…
उसने अपनी गाड़ी की स्पीड और भी ज्यादा तेज कर ली थी और फिर उन दोनों की गाड़ी आपस में टकराने को हुई, वेदांश की गाड़ी की स्पीड भी कम नहीं थी इसलिए जैसे ही उन दोनों की गाड़ी टकराती ब्लास्ट होना पक्का था लेकिन आखिरी वक्त पर उन दोनों ने अपनी गाड़ी को एकदम से ही गोल घुमाया और पूरे रोड पर उन दोनों की गाड़ियां गोल घूम रही थी!




















Write a comment ...