
RV और KV दोनों इस वक्त बार में थे और काफी ज्यादा ड्रिंक कर चुके थे! KV अपनी गहरी निगाहों से RV को देख रहा था जिसने लगभग से 6-7 ड्रिंक ली थी लेकिन फिर भी उसे कोई असर नहीं हो रहा था पर खुद KV इस वक्त नशे में जा रहा था! वो फील कर सकता था कि उसकी आंखें बंद होने को हो रही है, वैसे भी वो दो-तीन दिनों से ढंग से सोया नहीं था या फिर यूं कहे कि सोया तो था लेकिन सुकून की नींद उसे नहीं आई थी! अपनी Butterfly के बिना वो सुकून की नींद सोता भी कैसे? इसीलिए उस ड्रिंक का असर उस पर तो बहुत अच्छी तरह से हो रहा था और तभी उसने अपना दिमाग चलाया कि वो सिर्फ RV को ड्रिंक करवाएगा, खुद ड्रिंक नहीं करेगा!
RV ने अब एक बार फिर से ड्रिंक बनाई और फिर एक गिलास उसकी तरफ बढ़ाते हुए बोला "तुम्हारी ड्रिंक!”




















Write a comment ...