
अफसाना शैलजा और मीनाक्षी के साथ प्लेटफार्म पर खड़ी थी, अभी कुछ ही देर में उसकी ट्रेन आने वाली थी और वो वहां से निकलने वाली थी! शैलजा और मीनाक्षी उसकी मुंबई से भागने में हेल्प कर रही थी लेकिन उससे पहले कि वो ट्रेन पर जाती कुछ लड़कों ने उन तीनों को परेशान करना शुरू कर दिया था।
एक ने पहले अफसाना की बैक पर अपना हाथ रखा और फिर अब दूसरे ने उसकी कमर पर अपना हाथ रखते हुए उसे अपने करीब खींच लिया था और अभी भी उस लड़के का हाथ अफसाना की कमर पर ही था।




















Write a comment ...