अधीर गुस्से से बरकत की तरफ देख रहा था, वैसे तो अधीर की हाइट बरकत की हाइट से बहुत ज्यादा थी। लगभग से पूरे एक फीट का फर्क था लेकिन यहां पर तो बरकत उससे कहीं ऊपर थी क्योंकि अधीर ने उसकी गर्दन पर अपना हाथ रखकर उसे ऊपर की तरफ उठाया हुआ था, जिसकी वजह से बरकत के पैर जमीन पर भी नहीं लग रहे थे।
Write a comment ...