सभी गार्ड हैरानी से अधीर की तरफ देख रहे थे। अधीर ने जिस तरह से वो इतना बड़ा पत्थर उठाकर अपनी गाड़ी की तरफ फेंका… सब लोग अपनी जगह पर खड़े-खड़े हिल गए थे और अब अधीर ने वही साइड में रखा हुआ एक रोड उठाया और फिर उसे अपने हाथों में कसकर पकड़ लिया!
एक के बाद एक वो लगातार अपनी गाड़ी के कांच पर उस रोड को मारे जा रहा था। कभी कांच पर मरता तो कभी यूं ही गाड़ी की बॉडी पर और यूं ही उस गाड़ी को तोड़ते हुए उसे लगभग से आधा घंटा हो गया था।
Write a comment ...