जैसे ही आदित्य और बरकत की गाड़ी कॉलेज से बाहर निकली… अधीर भी अपनी गाड़ी में बैठा और उनके पीछे-पीछे अपनी गाड़ी लेकर जाने लगा! बरकत ने मिरर में से अधीर को आदित्य की गाड़ी फॉलो करते हुए देख लिया था।
वो आदित्य की तरफ देखते हो बोली “आई एम सॉरी आदित्य… मेरी वजह से आप भी प्रॉब्लम में फस गए, अगर मुझे पहले पता होता कि अधीर इस तरह से आपकी गाड़ी को फॉलो करेंगे तो मैं आपकी गाड़ी में नहीं बैठती!”
Write a comment ...