कियान हैरानी से ध्रुविका की तरफ देख रहा था, जो लगातार गालियां निकाल रही थी और अब उसने अपने आसपास देखा… क्लब में बहुत ज्यादा लाउड म्यूजिक चल रहा था इसलिए फिलहाल ध्रुविका की गालियां किसी को सुनाई नहीं दी लेकिन कियान को ध्रुविका पर गुस्सा आ रहा था क्योंकि उसकी गालियां लगातार बढ़ती ही जा रही थी जो कियान को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही थी।
Write a comment ...