कियान ध्रुविका के चेहरे पर झुका हुआ था और पैशनेटली उसे किस कर रहा था। ध्रुविका उसे बिल्कुल भी रिस्पांस नहीं दे रही थी। वो बिल्कुल पत्थर बनकर अपनी जगह पर लेटी हुई थी लेकिन उसके रिस्पांस के बिना भी कियान लगातार उसे किस किए जा रहा था और वो उसे नॉर्मल किस नहीं कर रहा था बल्कि बहुत ज्यादा वाइल्ड हो रहा था, जिससे ध्रुविका को अपने लिप्स में पेन तक हो रहा था लेकिन फिर भी उसने कियान को खुद से दूर नहीं हटाया… ना ही उसने उसे कोई धक्का दिया और ना ही किसी और तरह से रिएक्ट किया।
Write a comment ...