अधीर बरकत के बिल्कुल सामने खड़ा था। बरकत फार्महाउस से जाने की कोशिश कर रही थी लेकिन गार्ड्स दरवाजा नहीं खोल रहे थे पर जैसे ही अधीर दरवाजे पर आकर खड़ा हुआ…. दरवाजा अपने आप खुल गया क्योंकि उस पर सेंसर लगा हुआ था, जो अधीर की गाड़ी से कनेक्ट था और अब जैसे ही अधीर ने गाड़ी आगे की तरफ बढ़ाई…. बरकत की आंखें बड़ी हो गई क्योंकि अधीर गाड़ी उसकी तरफ ही बढ़ा रहा था!!
बरकत जल्दी से पीछे की तरफ हटी। उसकी सांसे हलक में अटक रही थी। जिस तरह से अधीर उसकी तरफ बढ़ रहा था। ऐसा लग रहा था अगर वो पीछे नहीं हटती तो अधीर तो शायद उस पर ही गाड़ी चला देता।
Write a comment ...