राणा फार्म हाउस में आश्रय पंक्ति को लेकर पहुंच चुका था और जैसे ही वो दोनों गाड़ी से बाहर निकले… पंक्ति का दिल एक पल के लिए धक सा रह गया क्योंकि सामने ही गार्डन में खूबसूरत डेकोरेशन की हुई नजर आ रही थी और खूबसूरत लाइट्स और आर्टिफिशियल दियों के साथ बाहर से अंदर जाने का रास्ता भी बेहद खूबसूरती से सजाया हुआ था...
पंक्ति ने हैरानी से आश्रय की तरफ देखा और बोली "आप आपने ये सब मेरे लिए?”
Write a comment ...