गौरी ने जैसे ही बालकनी की तरफ से आवाज सुनी उसके कान एकदम से खड़े हो गए थे। वो फिलहाल चाय बनाने के लिए किचन में आई हुई थी, उसके हाथ में चाय बनाने का बर्तन था लेकिन अब जब उसने बालकनी की तरफ से आवाज सुनी तो वो तुरंत किचन से बाहर निकली और दबे दबे पाव बालकनी की तरफ आने लगी।
Write a comment ...