
त्रेहान मेंशन
जैसे ही महनूर रूम से बाहर निकली… मालविका जो वहीं दूसरी तरफ इधर-उधर टहल रही थी और महनूर का इंतजार कर रही थी!! वो तुरंत उसके सामने आकर खड़ी हुई… उसे यू अपने सामने देखकर महनूर के कदम एकदम से रुक गए। वो ना ही उससे नजरे मिला पा रही थी और ना ही कुछ बोल पा रही थी लेकिन मालविका चुप रहने वालों में से बिल्कुल नहीं थी।

Write a comment ...