
जैसे ही इशिता ने अक्षज को रूम के अंदर छोड़ा और बाहर से लॉक लगाकर वो दूसरी तरफ घूमी, अगले ही पर उसकी नजर सामने खड़े रक्षित पर गई जो अपनी आईब्रो ऊपर की तरफ उठाते हुए उसकी तरफ देख रहा था!
उसे वहां पर देखकर इशिता ने मुंह बनाया लेकिन अंदर ही अंदर उसे डर लग रहा था कि कहीं वो उसकी हरकत के बारे में किसी को बता ना दे? एक्चुअली अगर वो बाद में बताता तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर अभी बता देता तो बहुत कुछ खराब हो सकता था!
इबादत का प्लान खराब हो सकता था इसलिए वो जल्दी से आई और बोली "देखो मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं, एक्चुअली मेरे भाई और भाभी थोड़े खडूस… नहीं नहीं भाभी तो प्यारी है बस थोड़ा ज्यादा बोलती है! बट इट्स ओके इतना तो चलता है लेकिन मेरा भाई थोड़ा ज्यादा खड़ूस है, तो उनके बीच ना कुछ हो नहीं रहा है! You know what I mean…
उसकी बात पर रक्षित उसके करीब हुआ और बोला "Yaa Yaa I know very well what you mean, लेकिन हो तो कुछ हमारे बीच भी नहीं रहा ना तो अब मुझे लगता है एक मौका तो मुझे भी मिलना चाहिए!”
ये बोलते हुए उसने तुरंत इशिता को अपने कंधे पर उठा लिया और उसे लेकर अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ गया!
इशिता गुस्से से बोली "ये क्या हरकत है? पहले तुम मुझे कॉलेज से अपने फार्म हाउस लेकर गए और अब तुम मुझे मेरे घर से ही किडनैप कर रहे हो, देखो छोड़ो मुझे वरना मैं तुम्हें नहीं छोडूंगी! Just leave me…

Write a comment ...