
गर्ग हाउस
सृष्टि ने जब प्रलय की नजरे गुलाब जामुन की तरफ देखी तो उसकी आंखें बड़ी हो गई, वो तुरंत बोली "Stop It Destroyer, आप ऐसा वैसा कुछ नहीं सोचेंगे!”
प्रलय तिरछा मुस्कुराकर बोला "लेकिन अब तो मैं सो चुका और अब तो तुम्हें मेरा गुलाब जामुन बनना ही होगा!”
उसकी बात पर सृष्टि और भी ज्यादा चौंक गई और फिर दूसरे ही पल प्रलय ने उसकी कमर पर अपना हाथ रखा और उसे लेकर बाहर की तरफ बढ़ गया!
सृष्टि हैरानी से उसकी तरफ देखते हुए बोली "लेकिन आपके गुलाब जामुन! मेरा… मेरा मतलब है मुझे गुलाब जामुन बनाने के लिए आपको वो गुलाब जामुन भी तो चाहिए होंगे ना?”
अभी वो बोल ही रही थी कि प्रलय ने वेटर को इशारे से अपने पास बुला भी लिया और फिर उसके कान में कुछ कहा जिसे सुनने की सृष्टि की बहुत ज्यादा इच्छा हो रही थी, लेकिन फिलहाल उसे कुछ भी सुनाई नहीं दिया और कुछ देर बाद वो वेटर वापस उसके पास आया!

Write a comment ...